27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : विवाद में चाचा-भतीजा के बीच हुई मारपीट

सुकियावां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हुलासगंज. सुकियावां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गांव के ही चाचा-भतीजा के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को इसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई व मारपीट की नौबत आ गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव में स्थिति अब शांतिपूर्ण बनी हुई है और मामले की गहन जांच जारी है.

पलटूबिगहा से ट्रैक्टर की चोरी

मखदुमपुर. पलटूबिगहा गांव से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी कर ली. रविवार के शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पलटूबिगहा गांव निवासी सागर कुमार ने अपना ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी है जिसे लेकर मखदुमपुर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बता दें कि इन दिनों लगातार मखदुमपुर प्रखंड के किसी न किसी गांव या दुकान में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जिससे आम लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel