24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सभा आयोजित कर वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर कारगिल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर

. कारगिल विजय दिवस पर कारगिल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम अलंकृता पांडेय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव संतोष कुमार, अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष ललन कुमार एवं भूतपूर्व सैनिकों सत्येंद्र शर्मा, अनिल कुमार सिंह, श्याम कुमार, श्रवण यादव, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, दीनानाथ पंडित, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, पुष्कर कुमार, प्रवीण शर्मा और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की वीरता को याद किया. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय जवानों ने जो अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. इस गाथा को हर बच्चे-बच्चे तक पहुंचाना चाहिए, ताकि उनमें देशभक्ति और वीरता का भाव जागे. इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने युद्ध के अनुभव साझा किए और देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लिया. समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कारगिल शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई.

वहीं माय भारत के तत्वावधान में हुलासगंज में कारगिल विजय दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा समाज में योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की विशेष आकर्षण भाषण प्रतियोगिता रही, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम मौली कुमारी, द्वितीय मनीषा कुमारी तथा तृतीय स्थान वंदना कुमारी ने प्राप्त किया. विजेताओं को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर माय भारत के प्रतिनिधियों ने युवाओं को राष्ट्रभक्ति और देश सेवा की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं पूर्व सैनिकों के त्याग और बलिदान को सम्मानित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel