जहानाबाद नगर. समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया. बैठक का प्रमुख उद्देश्य दिव्यांगजन नागरिकों को निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराना तथा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में उनकी प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करना रहा. उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया को विधानसभावार अद्यतन पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों की कुल संख्या 7842 है. सदस्यों को अवगत कराया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन सात जनवरी 2025 को किया गया है. सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया के अंतर्गत अब भी पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों का पंजीकरण जारी है. जिला अंतर्गत जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3091, घोसी विधानसभा क्षेत्र में 2086 तथा मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 2665 दिव्यांगजन पंजीकृत हैं. सभी सदस्यों को निर्वाचक पंजीकरण से संबंधित विहित प्रपत्रों की जानकारी दी गयी. यह सभी प्रपत्र ऑनलाइन एवं सक्षम इसीआई एप पर उपलब्ध हैं. साथ ही इनकी हार्ड कॉपी बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है. बैठक में सक्षम इसीआइ एप की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इसके माध्यम से दिव्यांगजन सुविधाओं का कई लाभ ले सकते हैं. मतदान केंद्र व बीएलओ की जानकारी, व्हीलचेयर की सुविधा के लिए अनुरोध, शिकायत निवारण प्रणाली, सदस्यों से अनुरोध किया गया कि इस ऐप का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा पीडब्ल्यूडी मतदाता इसका लाभ ले सकें. निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में संशोधन के तहत अब निर्वाचक सूची पंजीकरण के लिए चार अहर्ता तिथियां निर्धारित की गयी हैं. 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर. इस निर्णय से अधिकतम योग्य मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा.
लोकसभा चुनाव 2024 की सराहनीय पहल का उल्लेख : बैठक में यह भी बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. आगामी विधानसभा चुनाव में भी ऐसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डीइओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वे दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को जल्द से जल्द जानकारी प्रदान करें.
इएलसी को सशक्त बनाने का निर्देश : प्लस टू विद्यालयों और महाविद्यालयों में इएलसी के गठन की जानकारी दी गयी. बैठक में इन क्लबों को सशक्त करने तथा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक के अंत में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विभागीय प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की पहचान, पंजीकरण एवं सुगम मतदान प्रक्रिया के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि कोई मतदाता पीछे न छूटे की भावना को साकार किया जा सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रपत्र प्रयोजन
फॉर्म-6 नया नामांकन
फॉर्म-7 नाम विलोपन
फॉर्म-8 प्रविष्टि में सुधार, फोटो पहचान पत्र बदलाव
फॉर्म-6ए प्रवासी मतदाता के लिए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है