जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नाबालिग की मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 22 जुलाई को मेरी पुत्री घर से दुकान सामान लाने गयी थी, लेकिन घर लौटकर नहीं आयी. देर होने पर खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. सूचक का ने बताया है कि उनकी पुत्री एक मोबाइल नंबर से हमेशा बात करती थी. वहीं युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बाइक की ठोकर से महिला जख्मी
वंशी. गुलजस्ता मोड़ के पास मोटरसाईकिल की ठोकर से महिला सुनीता देवी जख्मी हो गयी. जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक के पास करवाया गया. जख्मी महिला से पूछे जाने पर बताया कि बलौरा से उपहारा जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी जिसमें गिर पड़ी. ग्रामीणों की मदद से निजी चिकित्सक से चिकित्सा करायी गयी. जख्मी ने बताया कि बाइक सवार युवक उपहारा की ओर भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है