जहानाबाद नगर. अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में आमजन विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने एवं नशा मुक्ति का संकल्प दोहराने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीएम ब्रजेश कुमार ने की. कार्यक्रम में युवाओं, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस, एनसीसी, सरकारी एवं निजी महकमों के कर्मीगण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अपने संबोधन में ब्रजेश कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहने एवं समाज में इसके विरुद्ध सकारात्मक माहौल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है. इसके खिलाफ लड़ाई की शुरुआत स्वयं से करें. उन्होंने ड्रग्स व्यापार में लिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए, उपस्थित युवाओं से अपील की कि अपने जीवन को नशे से नहीं, अपने कर्तव्यों से सजाएं. मतदाता जागरूकता की भी शपथ : कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा उपस्थित युवाओं को मतदाता जागरूकता की भी शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नशे को ना कहकर हम स्वस्थ जीवन बना सकते हैं, उसी प्रकार अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रख सकते हैं. बिहार में मद्यनिषेध का लाभ और ड्रग्स के विरुद्ध एकजुटता : विनय कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच ने कहा कि बिहार में मद्य निषेध का समाज पर सकारात्मक असर पड़ा है. अब हमें ड्रग्स जैसी नई चुनौतियों से भी सामूहिक रूप से लड़ना होगा. उन्होंने सभी से अपील की कि न केवल स्वयं नशे से दूर रहें बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी बचाएं. संकल्प और जन भागीदारी : कार्यक्रम में जिंदगी को हां, ड्रग्स को ना का सामूहिक संकल्प दिलाया गया तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गयी. जिले के विभिन्न स्थानों जैसे अस्पताल मोड़, नगर परिषद परिसर, बस स्टैंड, काको मोड़ एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मल्लहचक में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के विरुद्ध संदेश प्रसारित किया गया. साथ ही अपर समाहर्ता ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में नशा मुक्त भारत अभियान के संदेशों को पहुंचायेगा. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा समन्वित इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी अपील की कि जैसे नशे से बचाव कर युवा स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, वैसे ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर और मतदान कर वे लोकतंत्र को भी सशक्त बना सकते हैं. उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं से आग्रह किया कि वे शीघ्र वोटर लिस्ट में नामांकन कराएं और आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. प्राप्त निर्देशों के आलोक में समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा पूरे पखवारे नशा विरोधी कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके तहत वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित कर प्रत्येक पंचायत व शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा. धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने का लिया गया संकल्प : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में ब्रजेश कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता कर्मचारी गणों पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्रों,एवं सभी हित धारकों आदि को नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से कि मैं कभी भी ध्रूमपान व मादक द्रव्य, अन्य नशीली पदार्थ और किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया करूंगा. अपने कार्यालय परिसर, अपने आसपास के स्थान तथा अपने घरों को नशा मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगी को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा कि शपथ दिलायी. इस अवसर पर शपथ लेने में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सतीश प्रसाद देव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अरुण कुमार शर्मा 1, नीरज कुमार 1, एनायत करीम, राजेश पांडेय, निहारिका, कुमार कौशल किशोर, विशाल कुमार, संजय कुमार सिन्हा, पुष्पांजलि कुमारी, सचिव रणजीत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनीष कुमार, अंकित राजन मुंशीफ , आलोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा प्रशिक्षु दंडाकारी, प्रधान लिपिक पंकज प्रसाद, राहुल कुमार नाजीर, सभी व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण विधिज्ञ संघ अध्यक्ष गिरजानंद प्रसाद, सचिव अवधेश कुमार,लोक अभियोजक शारदानंद प्रसाद लीगल एड डिफेंस काउंसिल पदाधिकारी अजीत कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ शरण, पैनल राकेश कुमार शर्मा आदि अन्य अधिवक्ता प्राधिकार कर्मी मनोज कुमार दास, सुजीत कुमार, दीनानाथ कुमार,मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, अधिकार मित्र प्रतिमा कुमारी, शशि भूषण कुमार सिन्हा, विमल कुमार, संतोष कुमार ,संजय पंडित, अरुण कुमार सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने आम जनों से अनुरोध किया है कि समाज को स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनाने के लिए नशा मुक्ति भारत की कल्पना हम लोगों को करना चाहिए नशा से कैंसर जैसे गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं. अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार ने नशे के दुष्परिणामों पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि तंबाकू, शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है. ये न केवल व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करते हैं, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. नशा व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है. कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई. नशा मुक्त स्वच्छ सुरक्षित समाज के निर्माण का लिया संकल्प नशा मुक्ति दिवस पर गुरुवार को जिले के समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय से लेकर विभिन्न थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. नशा मुक्ति दिवस पर एसपी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में जिले के एसपी विनीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार से लेकर से तमाम बड़े-छोटे पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. जबकि नगर थाने में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, कड़ौना थाना में पवन कुमार दास, कल्पा थाना में विकास कुमार के अलावा साइबर, सिकरिया, भेलावर थाना में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को नशामुक्ति दिवस पर शपथ दिलाई गई. कुर्था प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था के प्रांगण में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए सैकड़ों छात्रों के बीच कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने मादक पदार्थ का दुरुपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 2 उच्च विद्यालय कुर्था मे छात्र- छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मादक द्रव्यों का उपयोग और दुरुपयोग इसे शहर के अंदरूनी इलाकों की समस्या माना जाता है, लेकिन मादक पदार्थों का उपयोग और दुरुपयोग लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में प्रचलित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है