घोसी. नगर पंचायत के वीरुपुर नहर के समीप बुधवार को हबलीपुरबांच नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा वीरुपुर गांव निवासी राजनंदन विन्द के 9 वर्षीय पुत्र रीतेश कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक किशोर बुधवार के दिन घर के बाहर खेल रहा था. बताया जाता है कि खेलने के दौरान उसकी अचानक पैर फिसल गया जिससे अत्यधिक पानी में चला गया और डूबने लगा. डूबते देख लोग हल्ला किया तो आसपास के लोगों ने डूबने की हल्ला सुनकर उसे आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा नहर से बाहर निकाला गया और उसे इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र घोसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर सीओ सुधीर तिवारी ने राजस्व कर्मचारी को भेज कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मृतक के स्वजनों को रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं मौके पर घोसी पुलिस ने पहुंच पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है