किंजर. शुक्रवार की सुबह नौ बजे किंजर थाना मुख्यालय से सटे मात्र सौ गज की दूरी पर एनएच 33 पथ के पाली मोड़ के पास एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. पाली मोड़ के पास एक बरगद का विशाल पेड़ दो वर्ष पहले भी उस पेड़ की एक मोटी शाखा शाम के समय गिरा था, लेकिन उस वक्त मात्र एक सड़क किनारे खड़ा ठेला क्षतिग्रस्त हुआ था. लेकिन इस बार तो मुरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार बाल-बाल बच गये. जबकि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पीड़ित पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मैं अपने गांव से जहानाबाद जा रहा था. किंजर स्थित पाली मोड़ के पास एकाएक मेरी गाड़ी के ऊपर कुछ गिरने की आवाज आयी. मैंने गाड़ी रोका तो देखा कि गाड़ी का पिछला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है. पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति का कवर तार भी टूट गया. इस संबंध में राजद नेता मनोज कुमार यादव, सत्यानंद दिवाकर, बासगीत यादव का कहना है कि वन विभाग अरवल की घोर लापरवाही के कारण कोई बड़ी घटना घट सकती थी लेकिन ईश्वर ने बचा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है