जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर में बाजार से घर लौट रहे एक युवक को घेर कर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में उत्तरी दौलतपुर मल्टी फैक्ट्री के रहने वाले उदय कुमार ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि सात जुलाई को वह बाजार से घर जा रहे थे. इसी क्रम में राजाबाजार उत्तरी दौलतपुर के के रहने वाले बिट्टू कुमार, शशि कुमार समेत कई लोगों ने घेर कर मारपीट करने के उद्देश्य से खींच कर ले जा रहे थे. किसी तरह भाग कर जान बचाए. इस क्रम में मारपीट में शामिल बदमाश मेरे घर पर पहुंच गया और दरवाजा पीटने लगा. इसके बाद डायल 112 को सूचना दी तो सभी लोग फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है