अरवल. एबीवीपी के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न नगर इकाई में पुष्पांजलि कार्यक्रम कार्यक्रम किया गया. तो वहीं अरवल नगर इकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य दीप समारोह का आयोजन कारगिल पार्क अरवल में किया गया. भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलन किया गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक अमर कृति ने किया. जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि यह दीप केवल प्रकाश नहीं, बल्कि उस अटूट संकल्प का प्रतीक है जो हमें राष्ट्ररक्षा के लिए प्रेरित करता है. इस दीप का उद्देश्य न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि देना है. एसएफएस प्रांत सह संयोजक विकास कुमार वर्मा ने बताया कि कारगिल की विजय केवल एक युद्ध का अंत नहीं, बल्कि भारत के अदम्य साहस और एकजुटता का प्रतीक है. कार्यक्रम में खेलो भारत जिला प्रमुख प्रिंस कुमार सोनी,नगर कोषाध्यक्ष सोनू यादव, राष्ट्रीय कला मंच जिला प्रमुख विकास कुमार शर्मा, एसएफडी प्रमुख गोलू यादव, सोनू कुमार, जिला सह संयोजक अमरकांत यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है