21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad News : खाताधारकों को नहीं मिली रकम, ग्राहकों ने की शिकायत

इंडियन बैंक की घोसी शाखा में खाताधारकों ने गुरुवार को शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने खातों में जमा राशि न मिलने की शिकायत की है.

घोसी.

इंडियन बैंक की घोसी शाखा में खाताधारकों ने गुरुवार को शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने खातों में जमा राशि न मिलने की शिकायत की है. मामला तब सामने आया जब करीब 41 खाताधारकों ने अपने-अपने खातों में लगभग आठ लाख रुपये जमा करने के लिए बैंक मित्र सेवा केंद्र डहरपुर के संचालक संजय कुमार को पैसा सौंपा था. हालांकि, खाताधारकों का पैसा बैंक में जमा नहीं हुआ और इसी बीच 28 मई को संजय कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खाताधारकों ने बताया कि उन्होंने रकम जमा करने के बावजूद पैसा न मिलने से खफा हैं. इस स्थिति में बैंक शाखा प्रबंधक राजेश राम ने आश्वासन दिया कि मृतक संचालक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और यदि उनका परिवार जमा राशि नहीं लौटाता है, तो बैंक विभाग को इस संबंध में सूचित किया जायेगा. विभागीय कार्रवाई के तहत संबंधित कंपनी को नोटिस भेजा जायेगा और जब राशि का भुगतान किया जायेगा, तभी खाताधारकों को पैसा मिल सकेगा. खाताधारकों में इस घटना के बाद असंतोष व्याप्त है, क्योंकि उन्हें अपनी जमा रकम को लेकर चिंता सता रही है. बैंक प्रबंधन का कहना है कि वे पूरी प्रक्रिया कर रहे हैं, लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि खाताधारकों को पैसा कब मिलेगा. इस पूरे प्रकरण ने क्षेत्र में वित्तीय सुरक्षा और बैंकिंग व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थिति की जटिलता को देखते हुए प्रभावित खाताधारक भविष्य में अपनी जमा रकम को लेकर आशंकित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel