कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रविंद्र कुमार प्रसाद ब वार्ड पार्षद शैलेश कुमार, संजू कुमारी, सीमा देवी, नगीना राम, राजेश यादव, रजनी कुमारी, नीतीश कुमार, सोहरी देवी एवं छबीला देवी ने कुर्था नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी पर कुर्था नगर पंचायत के विकास कार्य बाधित करने का आरोप लगाया लगाया है. पत्रकारों को दिए गए बयान में उन्होंने उल्लेख किया है कि विद्रोही चौक, कुर्था बीच बाजार, बस स्टैंड, ब्लॉक गेट एवं शकुराबाद मोड़ पर चिन्हित जगह में गर्मी के मौसम में नगर पंचायत के द्वारा सिर्फ पांच जगह पर एक छोटा सा घड़ा रखकर नगर पंचायत कुर्था के कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी एवं मुख्य परिषद नागेंद्र सिंह के द्वारा नगर पंचायत के जनता को मूर्ख बनाकर गलत तरीके से राशि का निकासी कर ली है. कई वाउचर नाली उड़ाही की समस्या, पोखर उड़ाही की समस्या, कार्य योजना में दिए गए कैमरा एवं सफाई कर्मी समेत ट्राइसाइकिल के नाम पर राशि को नागेंद्र सिह मुख्य पार्षद एवं रानी कुमारी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा लूट लिया गया है. जबकि वार्ड संख्या एक में सबसे गंभीर नाली की समस्या है. वार्ड संख्या चार में नगर पंचायत कुर्था के आधा जनसंख्या का पानी नल से होकर गुजरती है जिसमें सिर्फ दिखावा के लिए एक दिन जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से सफाई की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी से निर्देश मिलता है कि ट्रैक्टर एवं जेसीबी लेकर लौट जाओ. ऐसी समस्या सभी वार्डों में पड़ा हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद के द्वारा राशि लूट की होड़ मची हुई है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि विकास कार्यों के बाधित करने में मुख्य पार्षद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया गया सारे कार्यों के नाम पर अवैध रूप से राशि निकाली गयी है. उन्होंने अरवल जिलाधिकारी से एवं नगर एवं विकास आवास विभाग से जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की बात कही है. इस संबंध में मुख्य पार्षद से संपर्क साधना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी ने कहा है कि किसी तरह का कोई फर्जी निकासी नहीं हुई है. कार्य के अनुरूप ही राशि की निकासी की गयी है. यह आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी