21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक मालिक पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का लगाया आरोप

नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर की रहने वाली अंजू कुमारी ने ट्रक मालिक पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगायी है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर की रहने वाली अंजू कुमारी ने ट्रक मालिक पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगायी है. इस संदर्भ में निजामउद्दीनपुर की रहने वाली अंजू कुमारी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वर्ष 2022 के मार्च महीने में ऊंटा मदारपुर के रहने वाले सुनील कुमार से 1935000 में ट्रक की खरीदारी की थी जिसे 42 किस्त में प्रति माह 43870 किस्त के रूप में जमा करने से एवं 6 लाख नकद भुगतान किया गया था, जिसका स्टांप पेपर पर दस्तावेज भी तैयार किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि 26 किस्त मेरे द्वारा मोबाइल से ऑनलाइन जमा किया गया जिसमें 11 लाख 30620 रुपया किस्त में ऑनलाइन एवं 600000 नकद मेरे द्वारा सुनील कुमार को दिया गया. इस तरह कुल 17 लाख 30620 की भुगतान की गयी. बाकी 204380 रुपए जमा करने थे लेकिन इसी बीच मेरे पति बीमार पड़ गये. बीमारी की सूचना पर सुनील कुमार आये गाड़ी को यह कहकर वर्ष 2024 के नवंबर माह में वापस ले लिए कि आपसे अब किस्त नहीं भरा पायेगा. 5 माह में सारा रुपये वसूल होना था. गाड़ी मालिक द्वारा 5 माह पूरा होने के बाद ट्रक वापस करने की बात कही तो वह देने से इंकार कर गये और कहा कि गाड़ी नहीं है. भ्रमित करने के लिए उन्होंने बताया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, लेकिन पता करने पर पता चला कि सुनील ने ट्रक को किसी दूसरे के हाथों बेच दिया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ट्रक मालिक ने विश्वास में लेकर मेरा 20 लाख रुपये की गाड़ी का गबन कर लिया और धोखाधड़ी करते हुए दूसरे के हाथ गाड़ी बेच दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel