अरवल. निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में शुरू किये गये विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ को लगाया गया है. शिक्षकों का चयन निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से किया जा रहा है. वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में घोर लापरवाही बरतने वालो पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की गयी है. इसमें देवेंद्र कुमार शर्मा, बीएलओ 164 प्राथमिक विद्यालय उसरी चकिया बॉया भाग प्रखंड कलेर को डीइओ के द्वारा निलंबित कर दिया गया है . उपेंद्र कुमार, बीएलओ उत्क्रमित मवि जोन्हा, प्रखंड करपी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा निर्देशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में लगे सभी बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य कर्मी ईमानदारीपूर्वक पारदर्शी तरीके से कार्य को पूर्ण करेंगे. लापरवाही बरतने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है.
कि उक्त कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुये सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है