22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क

हजारीबाग, चतरा एवं अन्य ऊपरी क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण मोरहर, दरधा एवं फल्गु सहित अन्य नदियों के कैचमेंट क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

जहानाबाद नगर. हजारीबाग, चतरा एवं अन्य ऊपरी क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण मोरहर, दरधा एवं फल्गु सहित अन्य नदियों के कैचमेंट क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसके फलस्वरूप जहानाबाद जिले के कुछ निचले इलाकों में संभावित जलप्रवाह और दबाव को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गयी है. प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, जिले के घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत कुछ स्थानों पर जमींदारी बांध एवं संपर्क पथों पर जल का ओवर-टॉपिंग हुआ है, जिससे आंशिक क्षति की जानकारी प्राप्त हुई है. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार, क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत का कार्य बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय (नालंदा), ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल एवं विद्युत प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा तत्परता से प्रारंभ कर दिया गया है. नगर परिषद क्षेत्र में एहतियाती कार्यवाही के तहत जफरगंज मुहल्ले में पॉलिथीन शीट्स का वितरण कराया गया है, जबकि शकूराबाद क्षेत्र में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उदेरास्थान बराज से जल के नियंत्रित रूप में छोड़े जाने से वर्तमान में जलभराव की स्थिति में सुधार हुआ है. स्थिति सामान्य बनी हुई है. साथ ही सिंचाई के लिए आवश्यक जलप्रवाह बनाये रखने के लिए कुछ गेटों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. डीएम द्वारा स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एवं घोसी प्रखंड के भारथू पंचायत सहित अन्य संभावित क्षेत्रों में राहत एवं सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की गई. एडीएम अनिल कुमार सिन्हा एवं सहायक आपदा प्रभारी ऋतिक तेजस्वी द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी कर रहे हैं एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं. जिले की आपातकालीन सेवाएं पूर्णतः कार्यरत हैं. सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24×7 संचालित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel