21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सड़क पर उतरे एडीटीओ, कई चालकों पर लगाया जुर्माना

जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी (ए-डीटीओ) करिश्मा सिंह ने शुक्रवार को स्वयं शकुराबाद के सड़क पर उतर पड़ीं. उनके अचानक निरीक्षण से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में हड़कंप मच गया.

रतनी. जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी (ए-डीटीओ) करिश्मा सिंह ने शुक्रवार को स्वयं शकुराबाद के सड़क पर उतर पड़ीं. उनके अचानक निरीक्षण से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान तीन पहिया, चार पहिया व दो पहिया वाहनों को निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों, ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट, वैध कागजात, लाइसेंस पर विशेष रूप से कार्रवाई की गयी. कई वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया. शकुराबाद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और भीषण जाम की समस्या को लेकर आम लोग लगातार परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालकों ने पूरे बाजार को ही पार्किंग बना डाला है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है. वहीं बाइक चालकों में बिना हेलमेट, तेज रफ्तार, और ट्रिपल राइडिंग आम हो गई है. डीटीओ ने बताया कि नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. वाहन जांच के दौरान विभिन्न वाहन चालकों से 63500 रुपये की जुर्माना वसूली की गई. आगे भी औचक निरीक्षण और सघन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel