जहानाबाद.
जिले में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों के मुरझाए चेहरे पर रौनक लौटा दी है. बारिश के बाद किसान ट्रैक्टर, हल और फावड़ा लेकर अपने-अपने खेतों में जुटे हैं. बारिश के बाद जिन खेतों में धान के फसल मुरझाए हुए थे वह खिल उठे हैं और जो खेत पारित पड़ी हुई थी, उनमें खेत की तैयारी कर धान की रोपनी शुरू हो गयी है. जो खेत पहले से ही तैयार थे और केवल पानी के अभाव में रोपनी नहीं हो पा रही थी, वैसे खेतों में जमकर धान की रोपनी हो रही है. बारिश से जिले के अधिकतर खेतों में पानी जमा हो गया है.
किसान आराम से धान की रोपनी कर रहे हैं. जिन किसानों के खेत में पर्याप्त पानी जमा हो गया है वह रोपनी के कार्य में जुड़ गये है. यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में जिले में 24 प्रतिशत धनरोपनी हुई है. एक सप्ताह पहले तक जिले में मात्र 7 से 8 प्रतिशत धनरोपनी हुई थी. वहीं आज यहां आंकड़ा बढ़कर 32 प्रतिशत हो गया है. किसान रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बारिश से अधिकांश खेतों में पानी जमा हो चुका है. जो खेत नीचे इलाके में है या नदी के आसपास में है वहां अत्यधिक पानी के कारण धनरोपनी में दिक्कत हो रही है. वैसे खेतों में या तो मोरी बर्बाद हो गई या अगर रोपनी हो गई थी तो धान के पौधे नष्ट हो गये हैं. ऐसे लोगों को फिर से धन रोपनी करनी होगी. निचले इलाके के वैसे खेत जहां अब तक रोकना नहीं की गयी थी उनके लिए अच्छा है वह पानी निकालने का इंतजार कर रहे हैं ताकि धान की रोपनी कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है