27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बारिश के बाद कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ से पट गयीं सड़कें

जिले में मंगलवार की दोपहर हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. वहीं कई प्रमुख सड़कें बारिश के बाद कीचड़ से सन गयी है.

जहानाबाद नगर

1 जिले में मंगलवार की दोपहर हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. वहीं कई प्रमुख सड़कें बारिश के बाद कीचड़ से सन गयी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई थी. मंगलवार की दोपहर और उसके बाद हुई बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जलजमाव से लोग परेशान हैं. वहीं शहर की तमाम सडके कीचड़ से सनी हुई है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के उत्तरी और दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है. दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बने गड्ढों में भी बारिश का पानी जमा हो गया है.

वहीं उत्तरी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर भी नाली का पानी बारिश के बाद ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा है. शहर के मल्लाहचक मोड़ से एरोड्रम जाने वाली सड़क पर जगह जगह खासकर लोक नगर और पशु अस्पताल के आगे सड़क पर बने गड्ढे में बारिश का पानी जमा है, जिसके कारण इस सड़क से होकर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के एसएच 22 के किनारे भी कई जगहों पर सड़क किनारे जलजमाव से लोग परेशान हैं. स्टेशन, ऊंटा, पीएनबी और एसबीआइ बैंक सहित कई जगहों पर एमएच 22 के किनारे जगह-जगह पानी जमा है. खासकर फिदा हुसैन रोड से पंजाब नेशनल बैंक तक और इधर एसबीआइ के निकट थोड़ी सी बारिश होने पर ही सड़क किनारे पानी जमा हो जाता है. जहानाबाद कोर्ट जाने वाली सड़क पर बत्तीस भंवरिया और राजा बाजार नए रेलवे अंडरपास में जलजमाव और कीचड़ से लोग परेशान है. राजाबाजार के दक्षिणी दौलतपुर, सरगणेशदत्त नगर, सत्संग नगर सहित कई मुहल्लों में आने-जाने वाले रास्ते पर कहीं पानी लग रहा है तो कहीं कीचड़. इधर पुरानी बिजली कॉलोनी, मौर्या नगर, माले ऑफिस के निकट, पुराना केला गोदाम और विष्णुगंज की गलियों में जहां-तहां जलजमाव से लोग परेशान हैं. बारिश से नाली का पानी सड़कों और गलियों में फैल गया है. वहीं शहर में बाजार की मेन रोड का हाल बेहाल हो गया है. बारिश के दौरान पूरी सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया था. बारिश खत्म होने के बाद तो जमा पानी निकल गया लेकिन अभी भी पूरी सड़क कीचड़ से पटी है. सड़क पर करीब दो ईंच कीचड़ जमा है जिसके कारण इस ओर से गुजरा लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. मेन रोड सड़क का निर्माण करीब 15 साल पहले हुआ था.

ढलाई से गिट्टी ऊपर उभर गयी है. इसके बाद जल-नल योजना के तहत सड़क को काट कर पाइप पर बिछाई गयी थी. इसके बाद से सड़क का हाल और भी बेहाल हो गया है जगह-जगह गड्ढे बन गयी हैं. सड़क काफी संकरी है इससे लगी नाली भी काफी संकरी है. नाली की उड़ाई गर्मी मैं नहीं करायी गयी जिसके कारण थोड़ी सी बारिश होने पर पानी ओवर फ्लो हो जाता है. उसे पर सड़क पर जमी धूल कीचड़ में तब्दील हो जाती है. बाजार की अन्य सड़कों को रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट को सौंप दिया गया है. जबकि शिवाजी पथ अभी भी नगर परिषद के अधीन है. शिवाजी पथ के निर्माण के लिए योजना पास है किन्तु इस इलाके में बहुत सारे मकान सड़क के लेवल में तो कुछ सड़क से नीचे चले गये हैं. ऐसे में इलाके के लोग सड़क की ढलाई खोद कर नई ढलाई करने की मांग कर रहे हैं. पुरानी ढलाई पर सड़क निर्माण से उनका मकान और भी नीचा हो जायेगा जिससे बारिश का पानी उनके मकान में चला जायेगा जिसके कारण लोग सड़क को और ऊंचा करने का विरोध कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel