जहानाबाद सदर. बारिश के मौसम में शहर के शिक्षक कॉलोनी राजाबाजार की स्थिति काफी नारकीय बन गया है. लगातार हो रही बारिश के बाद मुहल्लेवासियों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. गली में नाली का पानी जम गया है, वहीं पूरे कालोनी कीचड़ से पटा हुआ है. यही नहीं शिक्षक कॉलोनी जाने के लिए रोड की स्थिति काफी बदतर बनी हुई है. शिक्षक कॉलोनी जाने के लिए तीन रोड है और तीनों की हालत काफी बदतर बना हुआ है. तीनों सड़क कीचड़ से पटा हुआ है. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग से भागीरथबिगहा से दक्षिण साइड में शिक्षक कॉलोनी जाने के लिए एक रोड बना हुआ था. काफी पहले रोड की ढलाई किया गया था लेकिन धीरे-धीरे रोड टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई. मुहल्लेवासियों द्वारा आपस में चंदा इकट्ठा कर ईंट का टुकड़ा डाल कर आने-जाने लायक रास्ता बनाया गया था लेकिन बारिश होने के बाद फिर से गड्ढा में तब्दील हो गया है और रोड पर जहां-तहां पानी जमा हो गया है. वहीं दूसरी ओर काली मंदिर से भी शिक्षक कॉलोनी जाने का रास्ता है. कुछ दूर तक सड़क की ढलाई किया गया था. ढलाई भी कई जगह अब टूट गया है. आधा दूर के बाद अभी भी कच्चा रास्ता मुहल्ले में जाने के लिए है. बारिश के बाद कच्चा रास्ता कीचड़ से पटा हुआ है तथा फिसलन भी है. इसके साथ ही दक्षिणी दौलतपुर के रास्ते में भी रोड बना हुआ है लेकिन दौलतपुर रोड की स्थिति काफी बदतर है. रोड नाम की चीज नहीं रह गयी है. रोड गड्ढे में तब्दील है. परिणामस्वरुप मुहल्ले में जाने-आने का साधन इन दिनों नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से मुहल्लेवासी काफी परेशान हैं. महिलाओं व बच्चों आने-जाने में झेलनी पड़ती है फजीहत : शिक्षक कॉलोनी जाने वाली रोड कीचड़ से पटे रहने के कारण महिलाओं व बच्चों को बाजार आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कीचड़ की वजह से महिलाएं बाजार न के बराबर निकल रही है. बाजार आने-जाने के लिए लोग रास्ता पर ईंट डाल कर आते-जाते हैं. वहीं स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छोटे-छोटे बच्चे सुबह जब स्कूल के लिए निकलते हैं तो कीचड़ से होकर ही गुजरना पड़ जाता है. स्थिति यह हो गई है कि स्कूली बच्चों को जूता खोलकर बस पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा है. वहीं मुहल्ले की गलियों की स्थिति भी काफी नारकीय बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है