जहानाबाद नगर. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, घोसी विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. इस क्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे स्वयं एवं अपने बीएलए के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान करें. बैठक के दौरान निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केंद्रवार मृत मतदाताओं, स्थानांतरित मतदाताओं तथा दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं की अद्यतन संख्या की विवरणी सभी प्रतिनिधियों के साथ साझा की गयी. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक मतदान केंद्र पर अब तक अप्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या की भी जानकारी प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी, जिससे वे अपने स्तर से गणना प्रपत्र एकत्रित करने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकें. बैठक में निर्वाचन अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर बीएलए की प्रभावी भागीदारी आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है