24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला दारोगा से छेड़खानी करने वाले एएसआइ निलंबित

जिले के सिकरिया थाने में पदस्थापित महिला दारोगा से छेड़खानी करने के मामले में एसपी विनीत कुमार ने एएसआइ मानस पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जहानाबाद. जिले के सिकरिया थाने में पदस्थापित महिला दारोगा से छेड़खानी करने के मामले में एसपी विनीत कुमार ने एएसआइ मानस पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर किरण कुमारी के लिखित शिकायत पर महिला थाने में एएसआइ के खिलाफ कार्य स्थल पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. एसपी के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभाग के ही पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया गया था. आरोप को गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरोपित पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में वापस बुलाया है. साथ ही निलंबन अवधि में प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनका मुख्यालय जिला से अन्यत्र निर्धारित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया को लिखा गया है. एसपी ने बताया है कि महिला पदाधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में तत्काल आंतरिक परिवाद प्राथमिकी में अनुसंधान एवं विभागीय कार्रवाई एक साथ चल रही है. बताते चलें कि वर्तमान में गोपनीय शाखा में काम कर रहे महिला पुलिस पदाधिकारी ने अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में एएसआइ मानस पांडेय पर आवास पर रहने के दौरान बाथरूम जाने के क्रम में आंतरिक परिवाद समिति के समक्ष शिकायत दायर की थी, जिसमें आवेदन नहीं दिया गया था. 24 जून को महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा महिला थाने में शिकायत देने के बाद आरोपित पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel