अरवल. विश्व तंबाकू दिवस पर सदर अस्पताल के ओपीडी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर होमी जहांगीर भाभा इंसचियुट के डॉ अर्पणा चित्रांश और डॉ मुस्कान सिंह ने तंबाकू सेवन के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए आवश्यक सलाह दी. कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया और तंबाकू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ ली. इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा उद्देश्य था कि लोग तंबाकू के हानिकारक प्रभावों को समझें और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित हों. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किये और तंबाकू छोड़ने के अपने अनुभवों के बारे में बताया. सभी ने एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए तंबाकू से दूरी बनाने का निर्णय लिया. पिकअप व मवेशी जब्त, दो लोग गिरफ्तार मखदुमपुर. टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 22 से एक पिकअप एवं छह भैंस को जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वैन पर क्रुरतापूर्वक छह मवेशी को ले जाया जा रहा है जिसे पुलिस ने रुकवा कर सत्यापन किया तो मवेशी का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर छह मवेशी एवं पिकअप को जब्त किया गया. साथ ही उदवंत नगर भोजपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में गोरख सिंह एवं सरोज कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों लोगो को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है