22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक चेतना का केंद्र रहा है बिहार : विजया रहाटकर

कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में हुआ, जहां महिला लाभार्थियों से संवाद का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य सजल झा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अवर सचिव शालिनी रस्तोगी तथा महिला एवं बाल विकास निगम की राज्य परियोजना प्रबंधक अंकिता कश्यप का जिले में आगमन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में हुआ, जहां महिला लाभार्थियों से संवाद का आयोजन किया गया. अपने उद्घाटन संबोधन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने बिहार की बेटियों की परंपरा, शक्ति और आत्मविश्वास की सराहना की तथा कहा कि बिहार ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक चेतना का केंद्र रहा है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मातृत्व वंदना योजना, मिशन इंद्रधनुष, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम इत्यादि के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा कीं. स्वास्थ्य विभाग से सिमी कुमारी ने गोद भराई योजना एवं पोषण आहार योजना के लाभों पर प्रकाश डाला. मीरा कुमारी (आइसीडीएस) ने कुपोषण से लड़ने में आंगनवाड़ी की भूमिका बतायी. सुमन कुमारी (मातृत्व वंदना योजना), जूही चावला (खेल विभाग–वेटलिफ्टिंग), शिखा (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड), मुस्कान कुमारी (कुशल युवा कार्यक्रम), शारदा कुमारी (वन स्टॉप सेंटर), आरती देवी (जीविका) जैसी लाभार्थियों की भावनात्मक और सशक्त अनुभवों ने उपस्थित सभी को प्रभावित किया. अध्यक्षा ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मबल के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की महत्ता को रेखांकित किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला कानून लिंग निरपेक्ष होते हैं, अतः इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए.

यशोदा एआइ प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

स्वामी सहजानंद कॉलेज में यशोदा एआइ पर आधारित डिजिटल सशक्तीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, निर्मल सोनी, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ,दीपांशु कुमार, तुषार व्यास और साइबर सुरक्षा इंफ्लुएंसर हर्षिता द्वारा महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव एवं सोशल मीडिया की सुरक्षित उपयोगिता पर प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर रहाटकर ने कहा कि एआइ हमारी जरूरत बन चुका है, पर इसके साथ इससे जुड़ी चुनौतियों से भी निपटना आवश्यक है. यशोदा एआइ महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के साथ-साथ साइबर अपराध से सुरक्षा का कवच प्रदान करता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्षा ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित पीड़िता मामलों के केसवर्करों व कर्मियों से संवाद किया. उन्होंने केंद्र में उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श, चिकित्सा सहायता और संरक्षण सेवाओं की सराहना की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता बृजेश कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel