Bihar News: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पार्टी के सांसद सुरेंद्र यादव से जुड़ा एक अनोखा वाकया सामने आया है. दरअसल, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव से एक भिखारी ने 8 हजार की फोन डिमांड कर दी. इस दौरान सांसद और मौके पर मौजूद अन्य लोगों की हंसी छूट गई. हालांकि, सांसद की ओर से यह कहा गया कि, वह तीन-चार नंबर बता दे, जिससे बात करनी है, तो वे फोन दे देंगे. लेकिन, किसी तरह कुछ रुपये देकर सांसद वहां से निकल पड़े.
लालू यादव से बात करने की जताई इच्छा
बता दें कि, इस दौरान भिखारी ने लालू यादव से बात करने की इच्छा भी जताई. पूरे वाकये के बारे में बताया गया कि, एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सांसद सुरेंद्र यादव अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे. तभी हाथ में लाठी लिए एक भिखारी वहां पहुंच गया. भिखारी ने सीधे सांसद से 8 हजार की फोन डिमांड कर दी. यह सुनकर सांसद सुरेंद्र यादव की हंसी छूट गई. तो वहीं, इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़े.
डिमांड सुन असमंजस में पड़े सांसद
सांसद सुरेंद्र यादव भिखारी की डिमांड सुन असमंजस में पड़ गए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, ये तीन-चार नंबर बता दे, जिससे भी बात करनी हो. फिर वे भिखारी को फोन दिला देंगे. बता दें कि, इस दौरान भिखारी ने सांसद से ही फोन पर बात करने की बात कही और साथ ही साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी बात करने की बात कही. जिस पर लोगों की हंसी छूट गई. हालांकि, सांसद सुरेंद्र यादव भिखारी को कुछ रुपये देकर वहां से किसी तरह निकल पड़े.
Also Read: Rajgir Zoo Safari: राजगीर सफारी की बदली टाइमिंग, मौसम के करवट लेते ही बड़ा निर्णय