Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले की पुलिस लाइन में एक कांस्टेबल ने खुद को गाली मार ली. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद पुलिस लाइन में चर्चे का बाजार गर्म हो गया. बता दें कि, सिपाही का नाम विनोद चौधरी था, जो गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मंझियामा पंचायत अंतर्गत रामडीह गांव रहने वाले थे. जो विगत 12 वर्षों से अधिक समय से पुलिस में बहाल थे.
पत्नी का हाल ही में हुआ था निधन
जानकारी के मुताबिक, वे फिलहाल जहानाबाद कोर्ट में तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला रोहतास जिले में किया गया था. बताया यह भी जा रहा है कि, एक महीने पहले उनकी पत्नी का बीमारी से निधन हो गया था, जिससे वे काफी दुखी और मानसिक तनाव में थे. इस बीच आज सुबह ही कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जिससे सनसनी फैल गई है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव से जोड़कर ही देखा जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव पहुंचा दिया जाएगा. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.