Bihar News: बिहार एसटीएफ के सहयोग से जहानाबाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जिले के टॉप टेन वांछित अपराधी अरूण यादव को धर दबोचा है. वह शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव का निवासी है. पिछले 21 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उसके खिलाफ शकुराबाद थाने में दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना पर पकड़ा गया अपराधी
प्राथमिक पूछताछ के बाद कुख्यात को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अरूण यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि वर्ष 2004 से 2025 के बीच उस पर शकुराबाद थाने में आर्म्स एक्ट, रंगदारी, जमीन कब्जा, चोरी सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात उसे अपने गांव से ही दबोच लिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लंबी है अपराध की फेहरिस्त
शकुराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में शकुराबाद थाने में दर्ज चार मामलों में पिछले डेढ़ साल से पुलिस को उसकी तलाश थी. अपने गांव में ही जबरन जमीन कब्जाने को लेकर वह चर्चा में आया था, जिसके बाद उसके अपराध की फेहरिस्त लंबी होती चली गई. कई जगहों पर रंगदारी भी मांगी गई थी. आसपास के गांवों में चोरी की घटनाओं में भी इसकी संलिप्ता रही है.
इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?