जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बैरागीबाग स्थित दुकान के समीप खड़ी बाइक को चोरों ने गायब कर दिया. इस संदर्भ में बैरागीबाग के रहने वाले राहुल राज ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 30 जून को अपने दुकान पर मोटरसाइकिल लगाकर घर बैरागीबाग चला गया. इसके बाद करीब एक घंटे बाद वापस दुकान पर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है. आसपास के लोगों से बाइक के संदर्भ में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कुर्की वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल
मखदुमपुर. विशुनगंज थाना की पुलिस ने धराउत गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है. बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि धराउत गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कुर्की वारंटी राजन मांझी को गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की का वारंट निर्गत था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है