जहानाबाद. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, औरंगाबाद एवं कैमूर के पूर्व जिला प्रभारी सुरेश शर्मा को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने संगठन जिला गया जी पूर्वी का नया जिला प्रभारी नियुक्त किया है. इनके नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. जहानाबाद लोकसभा संयोजक प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि शर्मा एक कुशल संगठनकर्ता है. इनके अध्यक्षीय काल खंड में जहानाबाद भाजपा का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों एवं बूथ स्तर पर संगठन मजबूत हुआ था. संगठन में उनके सौम्य व्यवहार व कार्यकर्ता संस्कृति की वजह से उनकी सर्वमान्यता रही है. पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया एवं प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री पूर्व विधान पार्षद राधामोहन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, तिलकदेव शर्मा, अवधेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य अजीत शर्मा, रंजन कुमार, रंजीत रंजन, जिला मंत्री इंद्रदेव चौहान, मनोज पासवान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है