जहानाबाद नगर. जिले में मशाल प्रतियोगिता के अंतर्गत सीआरसी स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुआ. प्रतियोगिता के दौरान एथेलेटिक्स खेल विधा में साइकिल दौड़, फुटबॉल, बॉलीबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया.
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वीटी स्कूल, काको प्रखंड के उच्च विद्यालय काको, हुलासगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय हुलासगंज, घोसी प्रखंड के उच्च विद्यालय लखावर, मखदुमपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सागरपुर, रतनी फरीदपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय रकसिया दयालचक, मोदनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर विभिन्न विधाओं में चयनित सभी प्रतिभागी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है