23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन खरीदने के नाम पर उधार लिये दो लाख हड़पा

नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर के रहने वाले मनोज कुमार ने एक व्यक्ति पर जमीन खरीदने के नाम पर उधार में लिए लाखों रुपये हड़प लिये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर के रहने वाले मनोज कुमार ने एक व्यक्ति पर जमीन खरीदने के नाम पर उधार में लिए लाखों रुपये हड़प लिये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि टेहटा के रहने वाले संजय प्रसाद से उनकी पुरानी जान-पहचान थी. टेहटा में उनका मिठाई का दुकान है. पुरानी जान-पहचान का हवाला देकर एक जमीन खरीदने की बात कहते हुए मुझे कुछ दिनों के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए की मांग की और कहा कि कुछ दिनों बाद पैसा लौटा देंगे. बात पर भरोसा कर मैंने वर्ष 2022 के जुलाई माह में बैंक से आरटीजीएस कर उनकी पत्नी सरिता देवी के खाते में पैसा भेज दिया. कुछ दिनों बाद पैसा नहीं मिलने पर जब मैं अपने बकाया रकम की मांग की तो छह माह बाद डेढ़ लाख रुपये लौटा दिया एवं शेष राशि को कुछ दिनों में लौटा देने की बात कही, लेकिन काफी दिनों तक पैसा नहीं लौटाया. जब मैं अपने बकाये पैसे की मांग की तो परिवार के एक सदस्य के नाम से जारी चेक मुझे दिया और कहा कि मैं जब फोन करूंगा तो आप बैंक जाकर पैसा निकाल लीजियेगा. कुछ दिनों तक बातचीत नहीं होने पर मैंने अपना बकाये पैसे की मांग की तो उन्होंने बोला कि चेक जाकर बैंक में जमा कर दीजिए. पैसा मिल जायेगा, लेकिन चेक को जब बैंक में जमा किया तो बैंक कर्मियों ने पैसे का अभाव बताते हुए चेक लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद वकालतन नोटिस भी भेजी तो उन्होंने बैंक के माध्यम से तय समय सीमा में पैसा भुगतान करने की बात कही थी लेकिन कई महीने बाद भी शेष रुपये नहीं लौटाया. इस दौरान 12 जून को मुलाकात होने पर जब मैं अपने पैसे की मांग की तो गाली-गलौज एवं जान मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel