कुर्था. नयनसुखबिगहा गांव में करेंट लगने से एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन बच्चे को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नयनसुखबिगहा गांव निवासी गिरजा पासवान के 10 वर्षीय पुत्र कंचन कुमार जो नयनसुखबिगहा सरकारी स्कूल के पीछे बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी स्कूल के पीछे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है