जहानाबाद
. जिले में चोर-उचक्कों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के देवरिया इलाके में बीती रात दो बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संदर्भ में देवरिया के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि पुलिस लाइन से पूरब देवरिया इलाके में उनका मकान है जिसमें दो किरायेदार रहते हैं. 18 जुलाई की शाम में अपना मकान बंद कर गया चले गए थे एवं नीचे के दो किराएदार भी अपना रूम बंद करके चले गये थे. अगले दिन 19 जुलाई को घर के निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री से सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गयी है. चोरी की सूचना पर गया से जहानाबाद स्थित घर लौटा तो देखा कि मकान के सभी कमरे की कुंडी एवं ताला टूटा हुआ है व किरायेदार के रूम का सारा सामान बिखरा पड़ा है. मकान मालिक ने यह भी बताया है कि दूसरा किराएदार जो पेशे से ठेकेदार हैं, उन्होंने किराये पर कमरा लेकर मकान निर्माण में उपयोग होने वाले ग्राइंडर, वाइब्रेटर मशीन जैसे कई सामान रखे थे जिसे चोरों ने गायब कर दिया. साथ ही मोटर का स्टार्टर भी लेकर फरार हो गये. सूचक ने यह भी बताया है कि चोरों ने पड़ोस में रहने वाली अर्चना देवी समेत दो लोगों के घर को अपना निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर सीलिंग फैन, लाइट, मोटर समेत कई कीमती सामान गायब कर दी. सूचक ने बताया है कि घर में चोरों का चिलम भी छुटा हुआ पाया गया है. आसपास के इलाके में बसावट कम होने के कारण मुहल्ले में हमेशा दो-चार माह पर चोर किसी न किसी घर को अपना निशाना बनाते हैं. मकान निर्माण करते समय चोरों ने हमारे घर से सबमर्सिबल की चोरी कर ली थी. दूसरी बार चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इधर लाल प्रसाद के घर से भी बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है