कलेर. मंगलवार की दोपहर बाद कलेर थाना क्षेत्र के आमिरबिगहा स्थित एनएच 139 पर कलेर से अरवल जा रहे बाइक सवार को अरवल से दाउदनगर जा रहे एक विक्टा कार ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक गाड़ी को लेकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. घायल युवक औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर निवासी सिद्धेश्वर राम का पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों एवं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से डायल 112 की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में घायल युवक को भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है