मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के मोदनगंज बाजार में संध्या 6:30 बजे के करीब टैंकलॉरी की चपेट में आने से शिवांशु कुमार उम्र पांच वर्ष पिता राहुल कुमार केसरी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शिवांशु अपने पिता जो अंडा बेचने का काम करता है, उसके दुकान पर खड़ा था, तभी पटना की ओर से तेल लेकर आ रही टैंकलॉरी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्चे की मौत की खबर पाकर स्थानीय लोग उग्र होकर टैंकलॉरी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं ओकरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर टैंकलॉरी को कब्जे में कर लिया. वहीं मृतक के परिजन एवं उपस्थित लोग शव साथ ओकरी बंधुगंज पथ को जाम कर अनुमंडल पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक ओकरी ओपी अध्यक्ष लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हुए थे. बीस सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन काको. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, भाजपा जिलध्यक्ष धीरज कुमार, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव, धीरेंद्र कुमार मंटू, उदय शंकर मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मंटू ने की. मौके पर वक्ताओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी प्रखंडों में सूत्री का गठन किया है, जिससे सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर संचालित करने में मदद मिलेगी. आप सभी सदस्य जनप्रतिनिधि सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता की जो भी समस्याएं हैं, उसके निदान के लिए 20 सूत्री कमेटी कारगर साबित होगी. इस अवसर पर बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी, अशोक चौधरी, शंकर चौधरी सहित घोसी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है