जहानाबाद नगर. ग्रामीण विकास विभाग की राज्य मार्गदर्शिका के आलोक में अब बिहार राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों की स्वच्छता का दायित्व जीविका दीदियों को सौंपा गया है. इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले के हुलासगंज प्रखंड में इस कार्य की विधिवत शुरुआत की गई. प्राकृति सीएलएफ से चयनित चार जीविका दीदियों ने प्रखंड कार्यालय की सफाई कार्य का दायित्व ग्रहण किया. इस अवसर पर कार्यालय परिसर में दीप प्रज्वलन कर कार्य का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ स्वाति कुमारी, सीओ शादाब आलम, जीविका के बीपीएम व एसी तथा प्राकृति सीएलएफ की अध्यक्ष की उपस्थिति रही. यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी.
वाणावर पहाड़ी क्षेत्र के जंगल से शराब बरामद
मखदुमपुर. विशुनगंज थाना की पुलिस ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से वाणावर पहाड़ी क्षेत्र के हथियाबोर इलाका में छापेमारी कर 120 लीटर देसी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाणावर पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में हथियाबोर के समीप छापेमारी कर 120 लीटर देसी शराब बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है