22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 26 को सीएम के आने की उम्मीद, श्रम संसाधन भवन का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में आगमन होने की संभावना है. 26 जुलाई को सीएम का आगमन होना है. हालांकि अभी तक तिथि का निर्धारण अंतिम रूप से नहीं हो पाया है. सीएम के संभावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

जहानाबाद नगर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में आगमन होने की संभावना है. 26 जुलाई को सीएम का आगमन होना है. हालांकि अभी तक तिथि का निर्धारण अंतिम रूप से नहीं हो पाया है. सीएम के संभावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. सीएम अपनी यात्रा के क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर में बने श्रम संसाधन भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रखंड परिसर में ही संचालित सिलाई सेंटर, वन स्टॉप सेंटर आदि को भी देखेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम अपने कार्यक्रम के दौरान एसएस काॅलेज में स्थापित सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की प्रतिमा का अनावरण भी कर सकते हैं. इसकी भी तैयारी चल रही है. हालांकि अब तक कार्यक्रमों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ सीएम के आगमन की तैयारियां होने लगी हैं. सड़क किनारे बैरिकेडिंग लगाया जा रहा है. सड़कों पर बने गड्ढों को भरा जा रहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी सीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. सोमवार को डीएम अलंकृता पांडेय ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम द्वारा अधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को समय से पूरा करने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सीएम अपने कार्यक्रम के दौरान अरवल मोड़ राजाबाजार अंडरपास पर बनने वाले आरओबी स्थल का भी निरीक्षण कर सकते हैं. ऐसे में सभी स्थानों पर प्रशासनिक स्तर से तैयारी की जा रही है. तैयारियों को अंतिम रूप देने में विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel