जहानाबाद सदर. पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन-पेंशन भुगतान करने, 2015-18 से कुल आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान राशि एकमुश्त शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने, अनुदान राशि की मांग के लिए विभागीय पोर्टल को चालू करने, बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को भेजी गयी अनुदान राशि को महाविद्यालयों में भेजने आदि अन्य स्थानीय मांगों को लेकर शनिवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जहानाबाद कॉलेज में शिक्षाकर्मियों ने वेतन पेंशन भुगतान करो गगनभेदी नारों के साथ धरना- प्रदर्शन किया एवं काला बिल्ला लगाकर कार्य सम्पादित किया. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब ), जहानाबाद कॉलेज शाखा के अध्यक्ष प्रो शशिभूषण कुमार व महासचिव विश्वकांत कुमार ( पुन्नी जी) के नेतृत्व में सम्पन्न हुई आन्दोलन में फैक्टनेब के राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम, सचिव प्रो श्रवण कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ पितृ कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रो रामउदय कुमार राकेश, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो सतीश कुमार रंजन, प्रो मनोज कुमार, आचार्य अशोक कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार सिंह, डॉ विमलेश कुमार, उमेश कुमार, राजू गिरी आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया. आन्दोलकारियों को संबोधित करते हुए फैक्टनेब के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि आज के आन्दोलन के बाद 15 जुलाई को सभी विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना-प्रर्दशन व 22 जुलाई को विधानमंडल के समक्ष महाधरना व वेतन पेंशन भुगतान करो संकल्प सभा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है