जहानाबाद सदर. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे बिहार में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष इश्तियाक आजम के नेतृत्व में विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेशन परिसर काको मोड़ से जिला रोजगार केंद्र पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, फिर भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी के कारण बिहार से युवा पलायन कर रहे हैं. नेताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार युवा को ठग रहे हैं, टेका पर काम करने के लिए पांच से दस हजार रुपये महीना लिया जाता है, जबकि बिहार में दस लाख सरकारी पद खाली हैं. महागठबंधन ने दस लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था, लेकिन अब तक पांच लाख पद ही भरे गए हैं. इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर, पूर्व प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रो खलील अंसारी, जयनारायण सिंह, प्रेम कुमार, कन्हैया शर्मा, सुरेंद्र कुमार सिंह, वसीमुल हक रुस्तम, कैंसर आलम रिजवी, कामरान हुसैन, चंद्रिका प्रसाद मंडल, मनोज शर्मा, विमलेश कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे. इस प्रदर्शन का उद्देश्य युवाओं में सरकारी नौकरियों के प्रति जागरूकता फैलाना और सरकार से रोजगार की उचित व्यवस्था करने की मांग करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है