जहानाबाद सदर. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इस्तियाक आजम के नेतृत्व में सदर प्रखंड व मखदुमपुर के बाढ़ प्रभावित कई गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बाढ़ प्रभावित आलमपुर, चैनपुरा होते हुए महादलित टोला कालूपुर गए जहां अर्धसैनिक बल के एक जवान जो भारत-पाक युद्ध से लौट कर अभी अलीगढ़ में पदस्थापित हुआ था, अचानक बीमार पड़ जाने से उनकी मौत हो गयी. उनके पीड़ित परिवार से जाकर मिले और उनके दुख दर्द को सुन उन्हें धैर्य और हिम्मत से काम लेने की सलाह दी. अर्धसैनिक बल बिरजू पासवान के तीन पुत्र और एक पुत्री है, जिसमें पुत्री की शादी हो गयी है और एक पुत्र बड़ा है और दो पुत्र अभी बहुत छोटा है. परिवार में सेना के जवान ही एकमात्र कमाने वाले थे, उनकी मौत से परिवार का हाल बुरा है. अभी तक बिहार सरकार की ओर से कोई भी सहायता राशि नहीं दी गयी है और न ही कोई घोषणा की गयी है. जिला कांग्रेस की ओर से सरकार से मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री 50 लाख रुपये देने की घोषणा करें. साथ ही जिला प्रशासन उस गांव में जाने वाली रास्ता जो बाढ़ से करीब बीस फीट बह गयी है उसे तुरंत मरम्मत कराए. दौरा करने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावे प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, कन्हाई शर्मा, संतोष कुमार दास, शम्स आजम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है