जहानाबाद. अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी. कोई भी फरियादी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत कर सकते हैं. उक्त बातें जिले के नये पुलिस पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने अपनी सेवा योगदान देने के दौरान कही. एसडीपीओ ने कहा कि कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से नहीं पहुंचे, बल्कि अपनी समस्या लेकर सीधे कार्यालय में खुद पहुंचे. आम लोगों के लिए उनका दरवाजा हमेशा के लिए खुला है. एसडीपीओ ने कहा कि विधि- व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखना व अपराधियों पर नकेल कसना उनके कार्य में प्राथमिकता के तौर पर होगी. एसडीपीओ ने नशा के बढ़ते प्रचलन पर लगाम लगाने के लिए आम लोगों से अपेक्षित सहयोग की अपील की है, ताकि सुरक्षित एवं सभ्य समाज के साथ-साथ युवाओं के बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके. इस मौके पर पुराने एसडीपीओ राजीव कुमार ने नए पदाधिकारी को अपना कार्यभार सौंपा. साथ ही दोनों पुलिस पदाधिकारी के बेहतर भविष्य की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है