जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के वजीरगंज में गाली देने से मना करने पर दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में गांव के अजय यादव की पत्नी सोनी देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि बीते दिन मैं अपने दालान पर थी. इसी क्रम में महेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो ईंट-पत्थर से दोनों मारने लगे एवं जोर-जोर से चिल्लाने लगी. हल्ला सुनकर जब मेरे पति अजय यादव आए तो महेंद्र यादव ईंट से मार कर सिर फोड़ दिया. इस दौरान पत्नी ने भी डंडे से मार कर मुझे बुरी तरह जख्मी कर दिया और सोने का लॉकेट छीन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है