अरवल. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा जिला नीलाम पत्र से संबंधित समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नीलाम पत्र लेनदारों को निदेशित किया गया है कि यथाशीघ्र अपने जो बैंक से लिया लोन देय राशि को संबंधित विभाग या बैंक में जमा करें. अन्यथा जो लोग लोन लिए हुए हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी एवं कुर्की जब्त भी किया जायेगा. साथ ही लेनदारों को सूचित किया जाता है कि जिला अंतर्गत पीडीआर एक्ट 1914 के तहत नीलाम पत्र वादों की निष्पादन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जिसके अंतर्गत जिला में 32 नीलाम पत्र पदाधिकारियों की शक्ति प्रदत की गयी है. इसके तहत जिला में राजस्व परिषद, बिहार सरकार के निदेशानुसार दिनांक 2 जून से 8 जून तक वारंट सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा ऋणियों की गिरफ्तारी कर नीलाम पत्र वादों में सहित राशि वसूल की जायेगी. सभी ऋणियों लेनदारों से अपील है कि संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के समक्ष ससमय उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन करायेंगे. निष्पादन नहीं कराने की स्थिति में गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है. आंगनबाड़ी केंद्र का डीएम ने किया उद्घाटनअरवल. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और प्रारंभिक शिक्षा में सुधार के क्रम में जिलाधिकारी कुमार गौरव ने फखरपुर गांव में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी के निर्माण के बारे में बताया कि आंगनबाड़ी परियोजना का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करना है. इसी मद्देनजर इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है, जो बच्चों के पठन-पाठन के लिए अनुकूलित स्थान साबित होगा. हालांकि जिला पदाधिकारी के आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर पहुंचने पर छोटे छोटे बच्चों ने नमस्ते से अभिवादन जिलाधिकारी ने उन्होंने इस पोषण क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और प्रारंभिक शिक्षा में सुधार की दिशा में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. वहीं डीपीओ रचना सिन्हा ने बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए महत्वपूर्ण है. इस मौके पर पोषण मिशन जिला समन्वयक सूरज कुमार, जिला परियोजना सहायक पोषण मिशन शशिकांत कुमार सहित अन्य कर्मी व सेविका सहायिका मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है