रतनी. प्रखंड क्षेत्र में मोरहर नदी के तूफान पर रहने के कारण दूसरे दिन भी आवागमन बाधित रहा. जबकि पुल पर पानी रहने के बावजूद लोग जान जोखिम में डाल पार करते दिखे. मालूम हो कि वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित शकुराबाद पुल पर 2 फीट पानी का बहाव रहने के कारण दूसरे दिन भी प्रशासन सतर्क मोड में रहा. आवागमन को पूरी तरह बाधित रखा गया है. दोनों तरफ बांस लगाकर पुल पर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है. दोनों तरफ पुलिस की टीम खड़ी रही और पुल की निगरानी करते रही ताकि कोई भी व्यक्ति पुल को पार नहीं कर सके. जिस तरह से पुल पर पानी चढ़ा हुआ है. ऐसे में आवागमन और बाधित रहने के आशंका व्यक्त की जा रही है. शकुराबाद के यात्रियों को नेहालपुर के रास्ते जहानाबाद की ओर जाना पड़ रहा है जिसके कारण जहां लोगों को अधिक समय लग रहा है. वहीं ऑटो वाले की चांदी कट रही है. पुल पर पानी रहने के कारण वभना से कुर्था जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं पानी के बढ़ते दबाव से निचले इलाके में बाढ़ सा दृश्य कायम हो गया है. प्रखंड के बढ़ौना, सैदीचक, सावनबिगहा, सिकंदरपुर, सरेया सहित दर्जनों गांव में बाढ़ सा दृश्य कायम है. किसानों का कृषि कार्य ठप पड़ा हुआ है. वहीं किसानों के द्वारा जो धान की रोपनी की गयी थी, वह पूरी तरह से डूबी हुई है जिससे किसान आशंकित हैं कि अगर पानी की शीघ्र निकासी नहीं हुई तो धान का फसल गल सकता है और किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है