जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में प्रभावी रूप से किया जा रहा है. कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, सेविका-सहायिका एवं समस्त बीएलओ द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर में विशेष रूप से कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी बीएलओ को एक विशेष सामग्री किट भी प्रदान की गई है, जिससे वे बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. इसी क्रम में बूथ संख्या 83 के बीएलओ मृत्युंजय कुमार द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ एप के माध्यम से सफलतापूर्वक अपलोडिंग कार्य किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि वे शीघ्र ही शेष मतदाताओं की जानकारी भी एप पर अपलोड करते रहेंगे. उनके जैसे जिले के सैकड़ों बीएलओ पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता से कार्य में लगे हुए हैं. अब तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है. इस कार्य में और तीव्र गति लाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि बीएलओ तेजी से न केवल वितरण करें, बल्कि उतनी ही तत्परता से अपलोडिंग भी सुनिश्चित करें, ताकि सभी मतदाताओं की जानकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर बीएलओ एप पर अपलोड हो जाए. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ द्वारा वितरित गणना प्रपत्र को भरकर शीघ्र वापस करें, ताकि उनका नाम समय पर मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके. यह भी सूचित किया जाता है कि 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जिन मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित नहीं होगा, वे 01 अगस्त से 01 सितम्बर के बीच दावा प्रस्तुत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी