जहानाबाद नगर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जहानाबाद जिले में जागरूकता कार्यक्रम सघन रूप से चलाया जा रहा है. इस क्रम में आज दिनांक 10 जुलाई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा समाहरणालय परिसर से कुल 12 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे. जागरूकता रथों का उद्देश्य आम मतदाताओं तक विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी पहुंचाना है, जिससे सभी पात्र मतदाता 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि जिले के सभी नागरिक 26 जुलाई तक अपना गणना प्रपत्र भरकर अनिवार्य रूप से अपने बीएलओ को उपलब्ध कराए, ताकि उनके नाम समय पर मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें. ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध गणना प्रपत्र भरने की सुविधा ऑफलाइन (बीएलओ के माध्यम से) और ऑनलाइन भी उपलब्ध है. किसी भी माध्यम से इसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को जमा कर सकते हैं. अभियान में जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं पंचायत स्तर के शिक्षक सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं. जागरूकता रथों पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों के माध्यम से लोगों को सही जानकारी दी जा रही है. रथों में माइकिंग, बैनर व फ्लैक्सी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है