अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय परिसर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक संचालन हेतु मतदाता सहायता केंद्र का उद्घाटन फिता काटकर किया गया. उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी मतदाता को अधिक जानकारी से संबंधित क्या करेंगे बीएलओ, क्या करेंगे आप, गणना प्रपत्र को ऑनलाइन के माध्यम से कैसे करेंगें इसकी पूर्ण जानकारी मतदाता सहायता केंद्र से उपलब्ध करायी जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और हर मतदाता को सशक्त एवं जागरूक बनाया जाए. किसी भी मतदाता पोर्टल पर इपिक नंबर डालकर गणना प्राप्त कर सकते है. मौके पर उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है