करपी
. डीएम कुमार गौरव के द्वारा शनिवार को करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में हो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम खजूरी पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को दिया. इसके अलावा भी उन्होंने कई निर्देश दिये. इसके बाद डीएम सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली पंचायत अंतर्गत मांगाबीघा में 520 आसान वाले राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय भवन के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को अतिशीघ्र भवन निर्माण कार्य पूरा कर जिला कल्याण पदाधिकारी को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. माली पंचायत के मंगरबिगहा में आहार सिंचाई परियोजना जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को शीघ्र सूलीश गेट का प्लास्टर कर रंग रोगन का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. माली पंचायत के मंगर बीघा में 550 सेक्टर का सिंचाई के लिए कार्य योजना बना है जिसमें जिससे दूर-दूर तक के किसानों को सिंचाई से लाभान्वित किया जा सके. इस दौरान डीएम ने कई मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड राज्य तकनीकी सहायक, पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है