22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डॉ अनंत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया जिले का मान

जिले के छोटे से गांव भारथु और कसवां से निकलकर दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता बने डॉ अनंत प्रकाश ने एक बार फिर अपने शोध और अकादमिक योगदान से जिले और देश का नाम रोशन किया है. सियोल,

जहानाबाद सदर. जिले के छोटे से गांव भारथु और कसवां से निकलकर दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता बने डॉ अनंत प्रकाश ने एक बार फिर अपने शोध और अकादमिक योगदान से जिले और देश का नाम रोशन किया है. सियोल, दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय राजनीति विज्ञान संघ की 28वीं विश्व कांग्रेस में शामिल हुए और वहां सोमवार को अपने शोध विविधता और विषम संघवाद पर प्रस्तुति दी. यह सम्मेलन दुनिया के प्रतिष्ठित राजनीतिक विद्वानों का जमावड़ा होता है और डॉ अनंत की प्रस्तुति को विशेषज्ञों ने बेहद सराहा. डॉ अनंत का यह सफर गांव की गलियों से शुरू होकर वैश्विक मंच तक पहुंचा है. उनके पिता प्रो राधे श्याम शर्मा स्वयं एक सम्मानित व्यक्तित्व रहे हैं और बेटे को शिक्षा और अनुसंधान के प्रति लगन और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया. डॉ अनंत ने पहले भी जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड और इटली में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत और दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है. दिल्ली विवि का करोड़ीमल कॉलेज, जहां वे अध्यापन कर रहे हैं. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि डॉ अनंत प्रकाश का यह काम न केवल अकादमिक दुनिया में बल्कि नीतिगत चर्चाओं में भी महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है. उनके शोध निष्कर्ष भारत ही नहीं बल्कि कनाडा, स्पेन जैसे अन्य संघीय देशों के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं. स्थानीय स्तर पर भी डॉ अनंत की इस उपलब्धि ने खुशी और गर्व का माहौल पैदा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel