जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में खैनी नहीं देने पर एक युवक को घेर कर बेरहमी से मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में खगड़ियाबिगहा के रहने वाले घायल युवक संजय यादव की पत्नी सुनीता देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 11 जुलाई को मेरे पति खगड़ियाबिगहा से इरकी सब्जी लाने जा रहे थे. इस दौरान इरकी में मेरे पति से इरकी का रहने वाला रवि रविदास खैनी मांगा जिस पर मेरे पति बोले कि खैनी नहीं खाता हूं. मेरे पास खैनी नहीं है. इतने में अभियुक्त रवि रविदास अपने चार साथी के साथ मिलकर लाठी-डंडे, लात-घूंसे से मेरे पति को बेरहमी से पीटा और बेल्ट से गला दबाकर जान मारने की कोशिश की. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो बीच-बचाव किया. इतने में वह भाग निकला. शिकायतकर्ता का आरोप है कि बदमाशों के मारपीट से मेरे पति जीवन-मौत से जूझ रहे हैं. उनकी हालत गंभीर है. साथ ही यह भी कहा है कि रवि दिनदहाड़े अपने साथियों के साथ खगड़ियाबिगहा की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता है और अभद्र व्यवहार करते हुए लड़कियों को उठाकर ले भागने की धमकी देता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है