अरवल/किंजर. मंगलवार की रात में हुई बरसात ने बिजली विभाग की पोल खोल दी है. बरसात के साथ चली तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड उखड़ गए. और बिजली के खंभा कहीं उखड़ गये, तो कहीं टेढ़ा हो गये. जिससे बिजली आपूर्ति शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटा बाधित रही. मंगलवार की रात्रि 12 बजे से संध्या 7 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोंगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वही बिजली विभाग के कर्मी दिन भर कही पोल सीधा करते दिखाई दिए तो कही पर गिरे हुए पेड को हटाते रहे. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों का मोबाईल बंद रहा. खबर लिखें जाने तक कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. वही अरवल शहरी क्षेत्र में दिन के 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी थी. जिला के ग्रामीण इलाकों में अधिकतर जगहों पर भू जल स्तर गिरा हुआ है. जिसके कारण अधिकतर गावों में ग्रामीण नल जल के भरोसे है. ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोंगो को पानी के लिए भी काफी भागना पड़ा. बरसात होने के कारण हालांकि अधिकतर बंद पड़े चापाकल चालूतो हो गया है लेकिन जिसके यहां चापाकल अभी भी पानी नहीं दे रहा जिससे दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है और पानी के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है. वहीं किंजर में 15 घंटे और 24 घंटे तक बिजली गायब रहना एक मानव जीवन के लिए बड़ी संकट है. लोग पीने की पानी के लिए तरस जा रहे हैं, कारण की अब बिजली रहने के बाद ही पेयजल की व्यवस्था घरों में रहती है, टंकी में स्टॉक पानी भी आखिर कितना देर साथ दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है