जहानाबाद
. कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर में शनिवार की दोपहर फाइनेंस कंपनी के घर से टेंपो खींचने से खफा युवक ने हथियार लहराने के दौरान ग्रामीणों द्वारा कट्टा छीनने के क्रम में फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में भीड़ में खड़ी एक बच्ची के पैर में गोली जा लगी, जिससे लोदीपुर के रहने वाले पप्पू कुमार की 12 वर्षीया पुत्री सुप्रिया कुमारी जख्मी हो गयी, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही कड़ौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. इसके बाद एसडीपीओ राजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घायल बच्ची के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लोदीपुर के रहने वाले राकेश कुमार का पुत्र कुंदन कुमार फाइनेंस कंपनी से टेंपो लिया था. समय पर टेंपो के किस्त का भुगतान नहीं होने पर फाइनेंस कंपनी के वालंटियर द्वारा घर के दरवाजे से टेंपो खींच कर ले गये. इसी बात से कुंदन काफी नाराज था और पड़ोसी व गांव के युवकों पर जान-बूझकर टेंपो खिंचवाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. इस क्रम में पड़ोसी व आसपास के लोगों से विवाद बढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों के विरोध से खफा युवक ने कट्टा निकाल लहराना शुरू कर दिया और दबदबा कायम करने के लिए गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद परिजन व भीड़ में हथियार छीनने की कोशिश की. इस क्रम में कट्टा से फायरिंग हुई और पास के भीड़ में खड़ी बच्ची के पैर में गोली लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है